सर्जना मन का घरौंदा है
इसे बना लो
सर्जना रचना का संसार है
इसे बसा लो
सर्जना भावों का ज्वार है
इसे उमडने दो
सर्जना मन की टीस है
इसे निकलने दो
सर्जना व्यथा और पीडा की अभिव्यक्ति है
इसे बहने दो
सर्जना परिवर्तन्ा का आह्वान है
इसे होने दो
सर्जना क्रांति का शंखनाद है
इसे बजने दो
सर्जना विरूदावली है
सर्जना कोमलकांत पदावली है
सर्जना मानवता का आराधन है
सर्जना जोडने का एक साधन है
सर्जना मूल्यों का संचार है
सर्जना गुणों का आधार है
सर्जना एक सुंदर सा सपना है
सर्जना एक संसार नितांत अपना है
सर्जना शाम की सुरीली तान
इसे बना लो
सर्जना रचना का संसार है
इसे बसा लो
सर्जना भावों का ज्वार है
इसे उमडने दो
सर्जना मन की टीस है
इसे निकलने दो
सर्जना व्यथा और पीडा की अभिव्यक्ति है
इसे बहने दो
सर्जना परिवर्तन्ा का आह्वान है
इसे होने दो
सर्जना क्रांति का शंखनाद है
इसे बजने दो
सर्जना विरूदावली है
सर्जना कोमलकांत पदावली है
सर्जना मानवता का आराधन है
सर्जना जोडने का एक साधन है
सर्जना मूल्यों का संचार है
सर्जना गुणों का आधार है
सर्जना एक सुंदर सा सपना है
सर्जना एक संसार नितांत अपना है
सर्जना शाम की सुरीली तान
No comments:
Post a Comment